इंदौर। शहर के छत्रिपुरा थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर दिनदहाड़े बाइक लूटकर फरार आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में दबोच लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई बाइक और धारदार चाकू बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ओरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
बाइक लूटने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लिस्टेड बदमाश हैं पकड़े गए आरोपी - छत्रिपुरा थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरफ्तार
इंदौर के छत्रिपुरा में चाकू की नोक पर दिनदहाड़े बाइक लूटने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई बाइक और धारदार चाकू बरामद किया है.
मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के महू नाका का है, जहां फरियादी दिनेश अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था. इस दौरान चार बाइक सवार बदमाशों ने उसे चाकू अड़ा कर लूटने का प्रयास किया, लेकिन दिनेश बदमाशों को चकमा देकर भाग रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने घेराबंदी कर चाकू की नोक पर दिनेश से उसकी बाइक छीनकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों बदमाश द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश हैं. आरोपियों पर कई लूट और अन्य वारदातों के मामले दर्ज हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से दो धारदार चाकू, लूटी हुआ वाहन बरामद किया गया है. वहीं पुलिस अन्य और भी मामलों में बदमाशों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.