इंदौर।मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद इंदौर पुलिस लगातार भू-माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रही है. छत्रीपुरा पुलिस ने बीते दिनों भूमाफिया भरत रघुवंशी और अन्य पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया था. वहीं केस दर्ज होने की खबर लगते ही भारत रघुवंशी अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
फरार भूमाफिया भरत रघुवंशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - indore latest news
इंदौर में भू-माफियाओं पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में भरत रघुवंशी सहित एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल सरकारी जमीन पर कई सालों से भूमाफिया भरत रघुवंशी और उसके परिवार ने कब्जा किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली हैं. छत्रीपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी एमजी रोड थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर आरोपी भरत रघुवंशी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन आरोपियों को छत्रीपुरा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
वहीं मामले को लेकर भरत रघुवंशी ने बताया कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है, क्योंकि वह पूर्व में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.