इंदौर।क्राइम ब्रांच और विजयनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विजय नगर थाना क्षेत्र में दबिश देकर एक आरोपी अनिल पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से प्रतिबंधित नशा MDMA (म्याऊ म्याऊ ड्रग्स) बरामद किया है, जो कि सेक्स पॉवर बढ़ाने के काम में आती है. बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है, वहीं पकड़े गये आरोपी के दो साथी सागर जैन और धर्मेंद्र मौके से फरार हो गए.
दरसअल पूरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है जहां पिछले दिनों दो युवतियों द्वारा विजय नगर थाने पहुंचकर इवेंट के नाम पर मुंबई से बुलाकर उन्हें ब्लैकमेल व अनैतिक कार्य करने के लिए विवश किया गया था. जिसकी रिपोर्ट युवतियों द्वारा विजयनगर थाने पर दर्ज कराई गई थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर संगठित गिरोह का खुलासा भी किया था, जिसमें आरोपियों द्वारा बाहरी एवं बांग्लादेशी युवतियों को भी नशा दिया जाता था. वहीं पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में अब तक 20 युवतियों को मुक्त कराया जा चुका है. जिसमें बांग्लादेशी युवती की शिकायत पर एक मामला और पंजीबद्ध किया गया. जिसके आधार पर एक आरोपी अनिल पुरी गोस्वामी को मयूर नगर की मूसाखेड़ी से गिरफ्तार किया गया, जो देह व्यापार में लिप्त था.