इंदौर।जिले की पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक एक व्यापारी के घर चोरी की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
चोरी के आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, लाखों के जेवरात जब्त
इंदौर क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लाखों रुपए और सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं.
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस को डकैती की सूचना मिली. पुलिस ने योजना के तहत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ने पापड़ व्यापारी के घर पर डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त किए.
आरोपियों ने इसके पहले चार अन्य जगहों पर भी वारदात को अंजाम दिया है. कई अन्य मामलों में भी पुलिस पूंछताछ में जुटी हुई है. आरोपियों ने मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी डकैती डाली है. फिलहाल पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस के संपर्क में है.