इंदौर। लॉकडाउन के बाद से इंदौर में लगातार लूट की वारदात सामने आ रही हैं, इसी तरह की वारदातें इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में भी सामने आ रही थी. पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे कई लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
इंदौर: मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंदौर में लूट के आरोपी गिरफ्तार
लॉकडाउन के बाद से इंदौर में लगातार लूट की वारदात सामने आ रही हैं, इसी तरह की वारदातें इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में भी सामने आ रही थी.
![इंदौर: मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Mobile robbery accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:09-mp-ind-06-lout-pkg-mp10019-13062020163228-1306f-01830-873.jpg)
मोबाइल लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो आमतौर पर देर रात खाना खाकर घर के बाहर फोन पर बात करते हुए टहलते थे. पहले दोनों बाइक सवार आरोपी आसपास के मौके की तफ्तीश करते थे और फिर जिस भी व्यक्ति को निशाना बनाते थे. उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे, दोनों आरोपियों ने कई और थाना क्षेत्रों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.