इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक लूट की वारदात सामने आई थी, इस पूरे मामले में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के साथ ही षडयंत्र बनाने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
2 दिन पहले इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में डेली कलेक्शन करने वाले दो युवकों को चाकू मारकर डेढ़ लाख की लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी साहिल, फरदीन और फैजान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस पूरे मामले में षड्यंत्र बनाने वाली साहिल की मां रिहाना को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान जो पैसे लूटे गए थे, जिस पिस्टल के जरिए आरोपियों ने उन्हें धमकाया था. उस नकली पिस्टल को भी जब्त किया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार - इंदौर आरोपी गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना की साजिश रचने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपी को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने दिया इनाम
वहीं इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने पांच 500रुपए के इनाम से भी पुरस्कृत किया है. बता दें इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद एसपी के साथ ही थाना प्रभारी व अन्य लोग वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गए थे. पता कुछ ही घंटों में पुलिस ने घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़कर घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.
थाना प्रभारी की थी एनिवर्सरी
जिसमें बदमाशों ने लूट की वारदात को खजराना थाना क्षेत्र में अंजाम दिया, उस समय थाना प्रभारी की विवाह वर्षगांठ की थी. वह अपने परिवार के साथ बाहर जाने वाले थे. इसी दौरान उन्हें पूरे मामले की सूचना मिली और वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुट गए.