मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर का हत्यारा गिरफ्तार, कोर्ट में किया जाएगा पेश - Juni Indore police station area news

इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर को बेसबॉल के डंडे से हमला कर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Indore News
Indore News

By

Published : Jul 26, 2020, 7:07 PM IST

इंदौर। जूनी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों प्रॉपर्टी डीलर को बेसबॉल बैट मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर का हत्यारा गिरफ्तार

घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी व्यवसाई को मल्टी में ही रहने वाले एक युवक मानव गंगवानी ने बेसबॉल बैट मारा था. बेसबॉल बैट को इतनी तेज मारा गया कि व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को जिला हॉस्पिटल में भेजा गया था.

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल चुकी है, जिसमें बेसबॉल बैट की चोट से मौत होना नहीं पाया गया है, लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में बैट मारने की बात ही सामने आ रही है. पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल कर आरोपी को खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसकी तलाश में छापेमारी कार्रवाई भी की, पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका व्यवसायी मल्टी के नीचे क्रिकेट खेलने की बात को लेकर विवाद हुआ था और विवाद में ही उसने बेसबॉल बैट बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर को मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे मामले में मात्र कुछ घंटों की तफ्तीश में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details