मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागपुर से बच्चे को किडनैप कर नेपाल ले जा रहे था आरोपी, इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस

नागपुर पुलिस की सूचना पर इंदौर पुलिस ने नागपुर से बच्चे का किडनैप कर नेपाल ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Police arrested kidnap accused
अपहरणकर्ता आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2020, 1:47 PM IST

इंदौर।इंदौर पुलिस ने नागपुर पुलिस से मिली जानकारी के बाद एक बच्चे के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से बच्चे को भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक नागपुर पुलिस ने इंदौर पुलिस को जानकारी दी थी कि एक व्यक्ति बच्चे का अपरहण कर निकला है. जिसकी लास्ट लोकेशन इंदौर है. इस सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अपहरणकर्ता आरोपी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने नागपुर पुलिस की सूचना पर बच्चे का अपहरण कर नेपाल ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम फारुख खान है जिसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी नेपाल का रहने वाला है और फिलहाल नागपुर में रहकर फर्नीचर कंपनी में लकड़ी पॉलिश करने का काम करता है. काम के सिलसिले में नेपाल से नागपुर आया-जाया करता है.

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फारुख ने कारखाने के पास में ही फुटपाथ पर रहने वाले एक छोटे बच्चे से कुछ दिन पहले दोस्ती की और उसके लिए दूध बिस्किट लाता रहा. जब बच्चों को उस पर भरोसा हो गया तो उसने एक दिन उसे गोद में उठाया और वहां से निकल गया. उसके परिजनों ने नागपुर में ही पुलिस थाने पर इस मामले की शिकायत की और इसके खिलाफ शक होने की बात भी कही, जिसके बाद पुलिस ने इसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाला. मोबाइल नंबर की लास्ट लोकेशन इंदौर में मिली.

ये भी पढ़ें-प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी पती की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

नागपुर पुलिस ने इंदौर DIG से संपर्क किया और DIG ने क्राइम ब्रांच को पूरे मामले की जांच सौंपी. लोकेशन के आधार पर इंदौर से पुलिस ने आरोपी फारुख को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चार साल के मासूम बच्चे को भी हिफाजत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नागपुर पुलिस को सूचित कर दिया है. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को नागपुर पुलिस को सौंप दिया जाएगा और बच्चों को भी उसके परिजनों को देने के लिए पुलिस के हिफाजत में दिया जायेगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details