मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तंत्र-मंत्र के जरिए अमीर बनाने का लालच देकर की ठगी, तांत्रिक गिरफ्तार

इंदौर में पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार किया है जिसने महिला से अमीर बनने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली.

By

Published : Aug 13, 2020, 10:03 PM IST

Tantrik arrested
तांत्रिक गिरफ्तार

इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र से एक तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है. तांत्रिक ने काला जादू के जरिए लोगों को अमीर बनने का लालच दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है.

ठग तांत्रिक गिरफ्तार

दरअसल, गिरफ्तार किया गया तांत्रिक लोगों से कहता था कि वह तंत्र-मंत्र की क्रिया कर काले जिन्न से जल्द ही अमीर और बीमारी ठीक करा सकता है. सदर की रहने वाली हिना बी अपनी मां शबनम का इलाज इस आरोपी तांत्रिक हाजी शमशुदमलंग से झाड़-फूंक से करा रही थी. तभी शातिर तांत्रिक ने महिला से तंत्र-मंत्र क्रिया के नाम से करोड़ों रुपए जिन्न से मंगवाकर जल्द ही अमीर बनने का सपना दिखाया.

शातिर तांत्रिक ने फरियादी से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए पूजा के नाम पर ठग लिए और लगातार पूजा के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता रहा. जब फरियादी को पूजा करने के बाद भी अमीर बनने का सपना पूरा होता नहीं दिखा तो उसने शिकायत करने की धमकी दी. इससे घबराकर तांत्रिक ने उनके यहां आखरी बार तंत्र-मंत्र की क्रिया कर रुपए दिलाने का लालच दिया.

फरियादी को एक तंत्र क्रिया कर एक पोटली भी दी गई. तांत्रिक ने फरियादी को कहा कि पोटली की रोज सुबह-शाम 8 दिनों तक पूजा करना है. वहीं तांत्रिक की बातों में आकर फरियादी ने 8 दिन तक पोटली की पूजा की उसके बाद जब आठवें दिन उस पोटली को खोलकर देखा तो उसमें बच्चों के खेलने के नोट मिले. अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा.

पुलिस ने पूरे मामले में मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक हाजी शमशुदमलंग को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस को आशंका है कि तांत्रिक ने इसी तरह से कई और लोगों को भी अपना शिकार बनाया होगा. तांत्रिक से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details