इंदौर। शहर में चालीस लाख रुपए की ठगी का मामले सामने आया है, जहां सड़क किनारे बैठने वाले ज्योतिष दंपत्ति ने तलाकशुदा महिला को तंत्र मंत्र का झांसा देकर चालीस लाख रुपए के आसपास ठग लिया. जिसकी शिकायत पीड़िता की बेटी ने अन्नपूर्णा पुलिस से की, जिसके आधार पर पुलिस ने फर्जी ज्योतिष दंपति को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामद सामान जब्त कर लिया और पूछताछ कर रही है.
सड़क छाप ज्योतिषी ने तलाकशुदा महिला से ठगे 40 लाख, पति-पत्नी गिरफ्तार - सड़क छाप ज्योतिषी दंपति गिरफ्तार
शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के चाणक्य पुरी चौराहे के पास सड़क किनारे बैठने वाले फर्जी ज्योतिषी दंपति पिछले पांच सालों से महिला को तंत्र-मंत्र का झांसा देकर 40 लाख रुपए और सोने चांदी के जेवरात ठग लिए, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान जब्त कर लिया है.
घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, चाणक्य पुरी चौराहे की सर्विस लेन पर सड़क किनारे बैठने वाले फर्जी ज्योतिष के पास तलाकशुदा महिला गृह शांति पर सुझाव लेने के लिए गई. पीड़िता ने अपने घर की दशा के बारे में ज्योतिष से सुझाव लिए, जिसके बाद आरोपी महिला को बहला फुसला कर 40 लाख रुपए ठग लिया, पिछले 5 सालों तक महिला अपने घर में मौजूद सोना-चांदी जेवरात सहित नकदी सब दे डाली, लेकिन घर की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही थी.
इस दौरान पीड़िता की बेटी को सोने-चांदी के जेवरात की आवश्यकता पड़ी और उसने महिला से अपने जेवरात मांगे. जिसके बाद महिला ने पूरा मामला बताया, तब लड़की ने अन्नपूर्णा पुलिस से शिकायत कर फर्जी ज्योतिष दंपति को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से बरामद आभूषण जब्त कर लिया है.