इंदौर।कोरोना कर्फ्यू के बाद भी कुछ लोग प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला इंदौर के चंदन नगर इलाके से सामने आया है. यहां करीब 36 लोग एक साथ जुआ खेल रहे थे. जिसकी सूचना पर चंदन नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की. मौके से आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनके पास बड़ी मात्रा में नगर पैसे बरामद किए गए.
लॉकडाउन में खेल रहे थे जुआ लॉकडाउन में खेल रहे थे जुआ
दरअसल, इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर के नाले किनारे 36 लोग एक साथ बैठकर जुआ खेल रहे थे. जिन पर चंदन नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान पकड़ाए गए आरोपियों के पास से 96 हजार रुपए बरामद हुए हैं. थाना प्रभारी योगेश तोमर ने बताया कि इनमें मुख्य आरोपी अजय मकवाना है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी मजदूर वर्ग के हैं.
एक लाख 80 हजार की अवैध दवाओं के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
हालांकि यह लोग जुआ खेलने वहां कैसे पहुंचे इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.