इंदौर।कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया है. हर किसी का बाहर निकलना तक बंद करवा दिया गया है. हर कोई सिर्फ इस बीमारी से बचने के उपाय ढूंढ रहा है. वहीं इस दौरान भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कारोबारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और बड़ी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है, जिसपर लगाम लगाने के लिए प्रशासन भी लगातार कार्रवाई कर रहा है.
शराब की तस्करी करते 22 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई लीटर शराब जब्त - lockdown
इंदौर की किशनगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार और मोटरसाइकिल से अवैध शराब ले जाते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे 40 हजार से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की है.
इंदौर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि इंदौर के बाहर जो जिले हैं जो ग्रीन या ऑरेंज जोन में हैं वहां शराब की दुकानें खुल गई हैं. जिसके चलते कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर के बाहर जा रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सतत चेकिंग अभियान चलाया है. इसी के चलते महू एडिशनल एसपी अमित तोलानी ने भी चेकिंग अभियान शुरू किया है.
इसी दौरान किशनगंज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कारों और मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के वाहन जब्त करते हुए किशनगंज थाने पहुंचाया, पुलिस ने इनके पास से 40 हजार से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की है. साथ ही आरोपियों से 9 चार पहिया वाहन और 2 दोपहिया वाहन को भी जब्त किया है.