इंदौर।जिले की विजय नगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से सीमा पार कराकर युवतियों से देहव्यापार कराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरोह देश विदेश में युवतीयों से देह व्यापार करता था, गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 13 युवतियों को मुक्त कराया है जिनमें से कुछ नाबालिग भी शामिल हैं. वहीं पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उनके तार किन-किन राज्यों से जुड़े हैं व गिरोह में और कितने लोग काम करते हैं.
दरअसल 21 सितंबर को विजन नगर पुलिस को मुम्बई की दो मॉडल ने शिकायत की थी की उन्हें काम के बहाने मुम्बई से इंदौर कुछ युवकों ने बुलाकर बाणगंगा इलाके के एक फ्लैट में रखकर उन्हें बंधक बनाकर शारीरिक संबंध बनाए हैं. साथ ही युवतियों ने बताया कि उनका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए गए थे. मॉडल युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पूरे मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की.
टीम गठित करने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और फ्लैट पर जाकर आरोपी नवीन, कुलदीप, राजेन्द्र और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ में चौंकादेने वाले खुलासे हुए. आरोपियों ने पुलिस को बताया की वह एक संगठित गिरोह के माध्यम से कार्य करते हैं जिसमें एजेंट भी जुड़े हैं जो बाहर युवतियों को लेकर व यहां से युवतियों को एजेंट के माध्यम से बाहर भेजकर देहव्यापार कराते हैं.