मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, कई आपराधिक वारदातों को दे चुके हैं अंजाम - Police arrest two chain snatchers in indore

पुलिस ने दो चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए देते थे लूट वारदात को अंजाम.

पुलिस ने चेन स्नैचरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2019, 9:26 PM IST

इंदौर। पुलिस ने चेन स्नेचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में कर रही है.

पुलिस ने चेन स्नैचरों को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. एसएसपी रुचि वर्धन ने बताया कि चंदन नगर पुलिस ने देर राजकुमार नगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान मोहसिन और शकील पटेल को हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक दोनों लंबे समय से शहर में लूट और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं,बता दें कि प्रदेश में बढ़ती लूट की घटनाओं को देखते हुए इंदौर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान में सफलता भी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details