मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MDMA ड्रग्स केस: क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को अजमेर से किया गिरफ्तार

इंदौर में पिछले दिनों जब्त की गई 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के अजमेर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Police arrest two accused from Ajmer in MDMA drugs case
एमडीएमए ड्रग्स केस

By

Published : Feb 1, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 10:13 AM IST

इंदौर।अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले और कई तरह के ड्रग्स सप्लाई करने वाले तस्करो के खिलाफ अभियान प्रहार चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पहले भी 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर महाराष्ट्र राजस्थान और मप्र के कई शहरों में दबिश दी थी. जिसके तहत अब तक ड्रग्स की खरीदी बिक्री व तस्करी से जुड़े करीब 20 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

राजस्थान के अजमेर से पकड़े गए ड्रग्स तस्कर

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी जोड़ने और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई. जिसमें अजमेर राजस्थान के तस्करों के बारे में भी क्राइम ब्रांच को सुराग मिले थे, इसलिए पिछले कई दिनों से आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच इंदौर, राजस्थान में जायरीन और खादिम का भेष बनाकर डेरा डाले हुए थी. टीम ने कड़ी मेहनत और लगन से लगातार सम्भावित ठिकानों में राजस्थान में छापामार कार्रवाई की. जहां से 2 एमडीएमए ड्रग्स के तस्करों को गिफ्तार किया.

पकड़े गए आरोपी है कुख्यात तस्कर

पकड़े गए आरोपी खुर्शीद आलम उर्फ कुड़ी बाबा खान निवासी पीली खान नई बस्ती अजमेर स्थाई पता गंगवाना गांव राजस्थान को अजेमर से हिरासत में लिया. आरोपी कक्षा आठवीं तक पढ़ा है, और रोडवेज बस स्टैंड अजमेर पर चाय एवं नाश्ते की दुकान चलाता है. चाय नाश्ते की दुकान की आड़ में आरोपी पूर्व से ब्राउन शुगर गांजा और चरस बेचने का अवैध गोरख धंधा करता था. इस अवैध कारोबार के चलते आरोपी कई बार पुलिस गिरफ्त में आया. जिसके खिलाफ अब तक राजस्थान के थाना सिविल लाइन अजमेर, थाना कोतवाली, थाना क्लॉक टावर, थाना अलवर गेट, थाना प्रताप नगर, थाना पुष्कर में लगभग दो दर्जन अपराध दर्ज हैं.

आरोपी ने बताया कि वह कई मामलों में जेल भी जा चुका है. वर्तमान में इसके खिलाफ लगभग 10 प्रकरण अलग-अलग धाराओं में कोर्ट में विचाराधीन हैं. आरोपी ने बताया कि वह अब तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में 10 क्विंटल से अधिक गांजा एवं 15 से 20 किलो के आसपास अवैध चरस भेज चुका है. वर्तमान में एमडी ड्रग्स की तस्करी और बिक्री कर रहा था.

अजमेर आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को उपलब्ध करवाते थे ड्रग्स

आरोपी ने बताया कि वह अजमेर में आने वाले देशी- विदेशी पर्यटकों और दर्शनार्थियों को भी ड्रग्स मुहैया कराता था. जो लोग नशा करने के शौकीन होते थे उन्हें चाय नाश्ते की दुकान की आड़ में एमडीएमए ड्रग्स उपलब्ध कराता था. आरोपी के कई अन्य परिचित तस्कर भी इस प्रकार की ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त थे. जिनसे वह ड्रग्स खरीदकर अजमेर में नशा करने वालो के साथ ही वहां आने वाले देशी विदेशी लोगों को मुहैया कराता था. आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के तस्करों के संपर्क में था, जिनसे ड्रग्स खरीदता था. उन्हें ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करता.

आरोपी के अनुसार अजमेर में गांजा, चरस, भांग हीरोइन और एमडीएमए ड्रग्स का नशा काफी लोगों द्वारा किया जाता है.वहां पर अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी व खरीदी बिक्री में कई लोग मिले हैं. आरोपी ने बताया कि वह अब तक करीब पचास लाख रुपए से ज्यादा की ड्रग्स खपा चुका है.

दूसरा आरोपी भी राजस्थान का बड़ा ड्रग्स तस्कर

वहीं पकड़ाया दूसरा आरोपी रज्जाक नूर को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुर्शीद आलम का भाई है. यह दोनों भाई ड्रग्स की तस्करी में कई सालों से संलिप्त हैं. आरोपी रज्जाक पर लगभग 29 अपराध अजमेर और उसके अन्य सीमावर्ती जिलों में पूर्व से दर्ज हैं. दोनों भाइयों के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न शहर में मामले दर्ज हैं. आरोपी अपने भाई के साथ मिलकर राजस्थान के कई जिलों में पूर्व में ब्राउन शुगर, गांजा, चरस, जैसे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करता था. वह महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के तस्करों के संपर्क में था, जिनसे उसने अब तक लगभग 10 किलो से अधिक ड्रग्स खरीदी है और राजस्थान के कई जिलों में सप्लाई भी की है.

शरीर मे फुर्ती लाने के लिए करता था नशा

पकड़े गए आरोपी खुद भी नशा करते थे.उसने कहा कि नशा करते हुए महसूस किया कि एमडीएमए ड्रग्स के नशे के बाद शरीर में फुर्ती आती है. जिसके बाद इसने अन्य राज्यों के तस्करों से सम्बन्ध बनाकर ड्रग्स खरीदी शुरू की. अजमेर में आने वाले पर्यटकों को पुड़िया बनाकर ड्रग्स बेचना शुरू किया.

Last Updated : Feb 18, 2021, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details