इंदौर।नागरिकता संशोधन कानून(CAA)के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच पुलिस कई क्षेत्रों में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बंगाली कारीगरों को गिरफ्तार किया है.
CAA के विरोध के चलते पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, कई बंगाली कारीगर गिरफ्तार - bengali artisans
नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर प्रदेश भर में हो रहे विरोध के चलते इंदौर पुलिस ने सर्चिंग अभियान चला रही है. इस दौरान आज सर्राफा थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में बंगाली कारीगरों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बंगाली कारीगरों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, कई बंगाली कारीगर बिना थाने में सूचना दिए रह रहे थे. इन लोगों पर पुलिस ने धारा-188 के तहत कार्रवाई की. साथ ही कई तरह की अनियमितताएं भी सामने आई. जिस जगह पर बंगाली कारीगर आभूषण बनाने का काम कर रहे थे. वो काफी सकरी जगह थी और अगर वहां कोई आगजनी की घटना हो जाए तो वहां पर उसको बुझाने का सामान भी मौजूद नहीं था. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बंगाली कारीगरों की पश्चिम बंगाल और अन्य जगह से भी जानकारी इकट्ठी की जा रही है.