इंदौर। 70 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. उन्हीं आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह 50 किलो ड्रग्स अभी तक इंदौर शहर के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में खपा चुके हैं. पकड़े गए पांचों आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है. जहां आरोपियों का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आ रहा है.
एमडीएमए ड्रग्स के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों हैदराबाद के वेद प्रकाश और टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने काफी बारीकी से पूछताछ की और पूछताछ में पांचों आरोपियों ने पांच अन्य आरोपियों की जानकारी दी थी. बता दें पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोहम्मद अशफाक खान तबरेज अली, मोहम्मद कासिम , मोहम्मद सरदार खान और रईस उद्दीन को हिरासत में लिया है.
वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तकरीबन 50 किलो एमडी इंदौर के साथ ही देश के अलग-अलग प्रदेशों के शहर में खपा दी है. जिसमें मूलतः राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य प्रदेश शामिल हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों का काफी तगड़ा नेटवर्क भी सामने आ रहा है. कई आरोपियों का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है. पुलिस कुछ और आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है.
पकड़े गए आरोपी सरदार के हैं कई कनेक्शन
बता दें इस मामले में पुलिस ने सरदार खान को भी गिरफ्तार किया है. सरदार खान मंदसौर जिले का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह मुंबई में रह रहा है. वहीं आरोपी के बारे में यह जानकारी भी पुलिस को मिली है कि पिछले दिनों मुंबई में नारकोटिक्स विभाग ने भी इसको गिरफ्तार किया था. उस मामले में उसे 10 साल की सजा भी हुई थी. जहां से वह 2013 में रिहा हुआ था. उसके बाद वेद प्रकाश व टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल से जुड़ गया. इसके साथ ही आरोपी सरदार खान पर मंदसौर जिले में 5 से 6 अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इनमें से कुछ मामलों में उसकी जमानत भी हो चुकी है. वही सरदार खान के राजस्थान के प्रतापगढ़ मध्य प्रदेश के कई शहरों के ड्रग तस्करों से सीधे संबंध है.