मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच ड्रग्स तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, अंडर वर्ल्ड कनेक्शन भी आया सामने - इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र

इंदौर ड्रग्स मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं एमडीएमए ड्रग्स का अंडर वर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है.

police-arrest-five-smugglers-in-indore-drugs-case
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2021, 3:57 PM IST

इंदौर। 70 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. उन्हीं आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह 50 किलो ड्रग्स अभी तक इंदौर शहर के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में खपा चुके हैं. पकड़े गए पांचों आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है. जहां आरोपियों का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आ रहा है.

एमडीएमए ड्रग्स के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों हैदराबाद के वेद प्रकाश और टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने काफी बारीकी से पूछताछ की और पूछताछ में पांचों आरोपियों ने पांच अन्य आरोपियों की जानकारी दी थी. बता दें पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोहम्मद अशफाक खान तबरेज अली, मोहम्मद कासिम , मोहम्मद सरदार खान और रईस उद्दीन को हिरासत में लिया है.

वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तकरीबन 50 किलो एमडी इंदौर के साथ ही देश के अलग-अलग प्रदेशों के शहर में खपा दी है. जिसमें मूलतः राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य प्रदेश शामिल हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों का काफी तगड़ा नेटवर्क भी सामने आ रहा है. कई आरोपियों का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है. पुलिस कुछ और आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है.

पकड़े गए आरोपी सरदार के हैं कई कनेक्शन

बता दें इस मामले में पुलिस ने सरदार खान को भी गिरफ्तार किया है. सरदार खान मंदसौर जिले का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह मुंबई में रह रहा है. वहीं आरोपी के बारे में यह जानकारी भी पुलिस को मिली है कि पिछले दिनों मुंबई में नारकोटिक्स विभाग ने भी इसको गिरफ्तार किया था. उस मामले में उसे 10 साल की सजा भी हुई थी. जहां से वह 2013 में रिहा हुआ था. उसके बाद वेद प्रकाश व टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल से जुड़ गया. इसके साथ ही आरोपी सरदार खान पर मंदसौर जिले में 5 से 6 अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इनमें से कुछ मामलों में उसकी जमानत भी हो चुकी है. वही सरदार खान के राजस्थान के प्रतापगढ़ मध्य प्रदेश के कई शहरों के ड्रग तस्करों से सीधे संबंध है.

रईस को गिफ्तार करनें में जुटी थी पुलिस

बता दें पुलिस इस मामले में पिछले दिनों रईस को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी लेकिन इस दौरान रईस से जुड़े हुए कई लोगों की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जहां रईस को गिरफ्तार किया, वहीं इससे जुड़े हुए चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पकड़े गए सभी आरोपियों की सम्पतियों की जानकारी निकालने में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस ने अभी तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जहां 70 करोड़ की ड्रग्स सप्लाई के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पिछले दिनों इंदौर के विजय नगर पुलिस ने भी कई ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. इस तरह से इंदौर पुलिस ने अभी तक इंदौर शहर में ड्रग्स तस्करी का काम करने वाले 50 से ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पकड़े गए आरोपियों की संपत्ति के बारे में लगातार जानकारी जुटा रही है. इसके लिए निगम को भी पत्र लिखा है. वहीं उनके बैंक अकाउंट की भी लगातार जानकारी निकाली जा रही है.

इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि सभी आरोपियों का 7 दिन का रिमांड मांगा जाएगा रिमांड के दौरान पुलिस इनसे विभिन्न जगह पर ले जाकर भी तफ्तीश करेगी और जिस तरह से इनके विभिन्न गिरोह से जुड़ने की बात सामने आ रही है तो उसकी लिंक भी तलाशी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details