इंदौर। महू तहसील में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली, साथ ही वारदात के 48 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया.
मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 2 दिन पहले महू में एक 5 साल की मासूम का शव संदिग्ध हालत में पाया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
इंदौर एडीजी वरुण कपूर ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसमें युवक एक बच्ची को गोद में लेकर भागते दिखाई दिया. पहले युवक का हुलिया साफ तौर पर नहीं दिखाई दे रहा था. लेकिन बाद में जब तकनीक की मदद से वीडियो क्लियर किया गया, तो आरोपी की पहचान हो सकी. जिसके तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में दुष्कर्म व हत्या की बात कबूली कर ली है.