इंदौर।जूनी इंदौर पुलिस ने हेराफेरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद रिमांड पर लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपी कई गाड़ियों की हेराफेरी कर चुके हैं. जिसके बारे में पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं कई गाड़ियों की रिकवरी भी इंदौर पुलिस ने कर ली है.
आरोपी से 10 गाड़ी जब्त
पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी संजय कालरा को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जिसमें अब तक 10 से अधिक गाड़ियां जब्त कर ली गई हैं, जबकि गई गाड़ियों को पीड़ितों के सुपुर्द भी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी संजय कालरा कई लोगों से गाड़ियों को लेकर उनकी हेराफेरी कर देता था. इस तरह से उसने कई लोगों से गाड़ी पहले अपने लिए ली फिर उसको किसी दूसरे व्यक्ति को दे दी और उससे मोटा पैसा वसूल लिया. जिसके बाद कई लोगों ने उसकी शिकायत जूनी इंदौर थाने के साथ ही अधिकारियों को भी की थी.