इंदौर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए और इसके खतरे से बचने के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरु हो गया है. वहीं लगातार प्रवासी मजदूरों का अपने घर की ओर निकलना जारी है, मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा सके इसके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है ताकि मजदूर अपने गृह जिले तक पहुंच जाएं. वहीं अभी भी कुछ मजदूर ऐसे हैं जो हजारों किलोमीटर का सफर तय कर घर जा रहे हैं.
इसी कड़ी में इंदौर जिले की सीमा से गुजरने वाले भूखे प्यासे मजदूरों और अन्य गरीब लोगों के लिए खाने की व्यवस्था के लिए सिमरोल थाने के पास भोजन शाला लगाई गई है. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने इस भोजनशाला को शुरू किया है, इस भोजन शाला में प्रतिदिन जिले से बाहर जाने वाले और जिले में प्रवेश करने वाले मजदूरों और आम नागरिकों को खाना खिलाया जा रहा है. कई किलोमीटर का सफर तय कर भूखे मजदूरों को भूख का सामना न करना पड़े. इसके लिए यह भोजन शाला शुरु की गई है. इस शाला को ग्रामीणो के साथ पुलिसकर्मी भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं और लोगों को खाना खिला रहे हैं.