इंदौर। शहर की पुलिस लगातार मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में इंदौर की खजराना पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए, नकली घी बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के घी के रेपर को भी जब्त किये हैं.
नकली घी बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार बता दें क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों मिलावटखोरों के खिलाफ एक अभियान शुरु किया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस अभियान पर रोक लगा दी गई थी. वहीं एक बार फिर इंदौर क्राइम ब्रांच ने मिलावटखोरों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की है, इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि घर में नकली घी का निर्माण बड़ी तादाद में किया जा रहा है, जिसके बाद पर इंदौर क्राइम ब्रांच और खजराना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दबिश दी और बड़ी मात्रा में नकली घी जब्त किया है. वहीं जांच पड़ताल में पुलिस ने विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगे नकली घी को बरामद किया है.
बता दें, जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है वह नकली घी बनाकर इन्हें ब्रांडेड कंपनी के डिब्बे में पैक कर सील लगाकर उन्हें बाजार में बेचता था. पुलिस ने मौके से 500 लीटर नकली घी भी जब्त किया है, वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और पुलिस का अनुमान है कि पूरे मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं.