इंदौर। विजयनगर क्षेत्र के एक एडवाइजरी फर्म में दबिश देते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस को एडवाइजरी फर्म से 2 हजार से अधिक लोगों का डाटा मिला है.
धोखाधड़ी के आरोप में एडवाइजरी फर्म पर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार - advisory firm
इंदौर में एडवाइजरी फर्म के द्वारा लगातार धोखाधड़ी की जा रही थी और उसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने एक बड़ी मुहिम को चलाते हुए एक एडवाइजरी में दबिश देते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक एडवाइजरी फर्म लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को विजय नगर थाना क्षेत्र के मंगल सिटी में संचालित हो रहा है, सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्म के कार्यालय पर दबिश दी और मौके पर तमाम दस्तावेजों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एडवाइजरी फर्म का नाम ट्रेड इंडिया बताया जा रहा है. इस दौरान कंपनी के अंदर तकरीबन 2 सौ से अधिक कॉल सेंटर संचालित करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि एडवाइजरी फर्म के पास 2 हजार से अधिक लोगों का डाटा था. जिसका उपयोग लोगों को पैसा इन्वेस्ट करने के लिए किया जाता था.