इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 2 परिवारों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. एक परिवार के लोगों ने पत्थरों से दूसरे परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों ही परिवार के लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
दो पक्षों में पथराव, पुलिस ने दर्ज किया मामला - इंदौर पुलिस
दो परिवारों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने दोनों परिवार के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
चंदन नगर थाना
मौके पर पहुंची पुलिस
बता दें कि घटना से संबंधित एक वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थरों से हमला कर रहे हैं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आई और पूरे मामले में कार्रवाई की.