इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र के संपत फॉर्म कॉलोनी में क्लब को लेकर रहवासियों ने विधायक और उनके परिजनों के खिलाफ जमकर हंगामा किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
कांग्रेस विधायक विशाल पटेल के खिलाफ हंगामा करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज - mla Vishal Patel
इंदौर शहर के संपत फॉर्म कॉलोनी में क्लब को लेकर रहवासियों ने पूर्व विधायक के परिजनों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कांग्रेस विधायक के खिलाफ हंगामा करने वालो पर पुलिस ने की कार्रवाई
बता दें जिस क्लब हाउस को लेकर विवाद हो रहा है, वह क्लब हाउस कांग्रेस विधायक विशाल पटेल के परिजनों ने जब संपत फॉर्म कॉलोनी काटी थी उस समय बनाया था. इस पर विशाल पटेल के परिजन अपना वर्चस्व हमेशा कायम रखते हैं. वहीं रहवासी संघ का आरोप है कि कॉलोनी काटने के बाद क्लब हाउस को रहवासी संघ के हवाले कर देना चाहिए, लेकिन विधायक विशाल पटेल के परिजन क्लब हाउस पर अपना ही वर्चस्व कायम रख रहे हैं, और उसको लेकर लगातार विवाद हो रहा है.
Last Updated : Sep 29, 2020, 12:18 AM IST