मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक विशाल पटेल के खिलाफ हंगामा करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज - mla Vishal Patel

इंदौर शहर के संपत फॉर्म कॉलोनी में क्लब को लेकर रहवासियों ने पूर्व विधायक के परिजनों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Police action against those who created ruckus against Congress MLA
कांग्रेस विधायक के खिलाफ हंगामा करने वालो पर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Sep 28, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 12:18 AM IST

इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र के संपत फॉर्म कॉलोनी में क्लब को लेकर रहवासियों ने विधायक और उनके परिजनों के खिलाफ जमकर हंगामा किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जांच अधिकारी बलवीर सिंह रघुवंशी
दरअसल, संपत कॉलोनी में कॉलोनाइजर के द्वारा एक क्लब हाउस बनाया गया है. जिस पर रहवासी संघ अपना अधिकार बता रहा है. वहीं कॉलोनाइजर भी इस पर अपना दावा जता रहा है. इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. इस पूरे ही मामले को लेकर रहवासी संघ ने कांग्रेस विधायक विशाल पटेल व उनके परिजनों पर जमकर आरोप लगाए व उनके खिलाफ नारेबाजी भी की. इस मामले में पुलिस ने रहवासी संघ की शिकायत पर कांग्रेस विधायक विशाल पटेल के परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, वही विशाल पटेल के परिजनों की ओर से रहवासी संघ के आनंद राय सहित अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है. अब पुलिस दोनों ही पक्षों के बयान लेगी, जिसके आधार पर कार्रवाई करेगी.

बता दें जिस क्लब हाउस को लेकर विवाद हो रहा है, वह क्लब हाउस कांग्रेस विधायक विशाल पटेल के परिजनों ने जब संपत फॉर्म कॉलोनी काटी थी उस समय बनाया था. इस पर विशाल पटेल के परिजन अपना वर्चस्व हमेशा कायम रखते हैं. वहीं रहवासी संघ का आरोप है कि कॉलोनी काटने के बाद क्लब हाउस को रहवासी संघ के हवाले कर देना चाहिए, लेकिन विधायक विशाल पटेल के परिजन क्लब हाउस पर अपना ही वर्चस्व कायम रख रहे हैं, और उसको लेकर लगातार विवाद हो रहा है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 12:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details