इंदौर।शहर में पुलिस लगातार अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पलासिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब का कारोबार कर रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक वह अपने घर से ही शराब का व्यापार कर रहा था. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दी, जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे मध्यप्रदेश में रविवार को लॉकडाउन किया जाता है. वहीं लॉकडाउन में किसी तरह के काम की कोई अनुमति नहीं है. लेकिन इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में इस दौरान भी अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था.