मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 5 ट्रक जब्त

पुलिस ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 ट्रकों को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Police action against illegal mineral transport
अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jan 29, 2021, 7:20 PM IST

इंदौर। पुलिस का माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज इंदौर पुलिस ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मोर्चा संभालते हुए अवैध तरीके से खनिज परिवहन करने वाले 5 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों को पकड़ा.

अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
  • लगातार जारी रहेगी कर्रवाई

इंदौर पुलिस माफियाओं के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पुलिस ने इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की शुरुआत की. शुरुआती तौर पर पुलिस ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में स्थित रेत मंडी पर दबिश दी. यहां पर अवैध तरीके से लाए 5 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस को विभिन्न क्षेत्रों से लगातार सूचना मिल रही थी कि ट्रकों के माध्यम से बड़ी संख्या में रेत और खनिज पदार्थों को लाया जा रहा है. पुलिस ने कई ट्रकों की जांच की. इस दौरान जिनके पास विभिन्न विभागों की परमिशन और अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक यह कर्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.

  • पुलिस ने बनाए पॉइंट

अवैध तरीके से रेत कारोबारी और अन्य खनिज पदार्थ लेकर ट्रक शहर में प्रवेश करते हैं, उन स्थानों पर पुलिस ने पॉइंट भी बना लिए हैं. कोई भी अवैध गतिविधि के खिलाफ पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details