इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में धोखाधड़ी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. धोखाधड़ी की वारदातों में अधिकतर एडवाइजरी कंपनी व चिटफंड कंपनी ही रहती है. ऐसी कंपनियों पर इंदौर पुलिस शिकंजा कस रही है और पिछले 1 महीनों की बात करें तो इंदौर संभाग में 6 एडवाइजरी कंपनियों के खिलाफ और 25 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए हैं. वहीं कई जगह पर विभिन्न कंपनियों की संपत्तियों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है.
इंदौर और इंदौर संभाग में धोखाधड़ी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो अधिकतर मामलों में एडवाइजरी कंपनी व चिटफंड कंपनियों के नाम से ही धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.
वहीं पुलिस ने इस पूरे ही मामले में एडवाइजरी कंपनियों के मामले में सेबी से पत्राचार किया और सेबी के जो नियम हैं, उन नियमों का पालन करते हुए किस तरह से एडवाइजरी कंपनी संचालित हो रही है, इसकी जांच पड़ताल की.
इस दौरान कई जगह पर एडवाइजरी कंपनियों के खिलाफ शिकायत भी मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं इंदौर संभाग के अन्य जिलों में चिटफंड कंपनी भी जमकर पैर पसार चुकी है.
इंदौर संभाग के जिलों में चिटफंड कंपनियों, एडवाइजरी कंपनी जमकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रही हैं. ऐसी कंपनियों पर नकेल कसने के लिए इंदौर संभाग के आईजी ने अभियान चलाया है और उस अभियान के तहत पिछले 1 महीने में इस तरह से कई कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाइयों को इंदौर संभाग में अंजाम दिया जाएगा.