इंदौर।क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों 70 करोड़ की ड्रग्स तस्करी के मामले में हैदराबाद के वेद प्रकाश व्यास और अन्य कारोबारी दिनेश अग्रवाल सहित कई आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी वेद प्रकाश व्यास व टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल के बैंक खातों के साथ ही उनकी संपत्तियों को खंगालने में जुटी हुई है. इसके साथ ही इन आरोपियों की निशानदेही पर जिन ड्रग्स तस्करों को पकड़ा है, उनके भी रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.
बीते दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक के बाद एक कई ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. वहीं सबसे बड़ी कार्रवाई वेद प्रकाश, टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल से शुरू हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 70 करोड़ की ड्रग्स आरोपियों के पास से जब्त की थी. पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. इसके बाद एक के बाद एक इनसे जुड़े हुए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामले में अभी तक 22 आरोपियों इंदौर क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुकी है.
आरोपियों के 18 बैंक एकाउंट निकले
वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल और वेद प्रकाश व्यास के 18 बैंक अकाउंट हैं. इन बैंक अकाउंट में उनके परिवार के बैंक अकाउंट भी शामिल है. यह भी बात सामने आई है कि दोनों के ही बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है. बैंक डिटेल में भी दोनों के लाखों रुपए एक दूसरे को दिए. दोनों के बैंक अकाउंट में अभी भी लाखों रुपए जमा हैं. जिसे प्रशासन फ्रीज करने की तैयारी कर रहा है. बता दें 18 बैंक एकाउंट में से 9 बैंक एकाउंट वेद प्रकाश व्यास और उसके परिवार के हैं तो 9 बैंक एकाउंट टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल और उसके परिवार हैं.