इंदौर। शहर में लगातार हत्या, चोरी, लूट जैसी घटनाओं में उलझे रहने वाले पुलिस अधिकारी कवि सम्मेलन में ठहाके लगाते नजर आये. पुलिस शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीजी पवन जैन, कवि शंभु शिखर, आईजी हरिनारायणा चारी मिश्र, डीआईजी मनीष कपूरिया, डीआईजी ग्रमीण चंद्रशेखर सोलंकी मौजूद रहे.
पूर्व MLA धड़ाम! मंच पर जा रहे थे कमलनाथ, पुलिस से भिड़ गए कांग्रेसी
कवि शंभू शिखर ने बांधा समां
कवि शंभू शिखर ने अपनी कविताओं से समां बांधा. सबको लगता है मैं सो गया हूं, लेकिन वतन का हो गया हूं. वहीं होम गार्ड डीजी पवन जैन ने भी अपनी कविताओं के जरिए पुलिस की देशभक्ति और जनसेवा का बखान किया. आईजी हरियानारायणा चारी मिश्र और डीआईजी मनीष कपूरिया ने कवि शंभू शिखर और डीजी पवन जैन का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया.