मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP PMT Scam: स्पेशल कोर्ट ने परीक्षा में फर्जीवाड़ा के आरोपियों को सुनवाई 5 साल की सजा - पीएमटी परीक्षा में नकल

इंदौर में स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को व्यापम घोटाले से संबंधित एक मामले में सुनवाई हुई. इस पूरे मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने 5 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें सख्त सजा से दंडित भी किया है तो वहीं कुछ आरोपियों को बरी भी किया है.

pmt exam fraud case
सीबीआइ की विशेष न्यायालय

By

Published : May 11, 2023, 8:33 PM IST

इंदौर। सीबीआई की विशेष अदालत में व्यापम मामले में पकड़े गए आरोपियों को लेकर गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक रंजन शर्मा ने विभिन्न तरह के तर्क कोर्ट के समक्ष रखें और कोर्ट ने पूरे ही मामले में सुनवाई कर 5 आरोपी रविंद्र कुमार, रामचरित्र जाटव, राकेश खन्ना, विक्रांत कुमार और बृजेश को दोषी ठहराते हुए उन्हें अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई है. वहीं 2 आरोपी नरेंद्र चौरसिया और अजय यादव को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी भी कर दिया है.

  1. MP Scholarship Scam: पैरामेडिकल कॉलेजों से रिकवरी पर हाई कोर्ट सख्त, 24 में 7 करोड़ रुपए ही वसूल पाई सरकार
  2. Gwalior High Court: PMT फर्जीवाड़ा के आरोपी पर ठोका 25 हजार रुपये जुर्माना
  3. छात्रवृत्ति में कटौती से गुस्साए MBBS के छात्रों का धरना, पुलिस ने हिरासत में लेकर शहर के बाहर छोड़ा

ये है पूरा मामला:कोर्ट ने इस पूरे मामले में रविंद्र कुमार, रामचरित्र जाटव, राकेश खन्ना, विक्रांत कुमार और बृजेश को दोषी ठहराया है और कोर्ट में जितने भी आरोपियों को दोषी ठहराया उन सभी को 5 साल की सजा से दंडित किया है. पीएमटी 2013 की परीक्षा में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इन सभी को पकड़ा था. इसमें यह बात सामने आई थी कि रविंद्र के स्थान पर विक्रांत परीक्षा देने पहुंचा था और उसके बाद इस पूरे मामले में एक-एक कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया था. फिलहाल कोर्ट ने पुलिस के द्वारा जो भी साक्ष्य प्रस्तुत किए थे और वही सरकारी अधिवक्ता के द्वारा जो तर्क दिए गए थे उन्हीं को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को सख्त सजा से दंडित किया है तो वहीं दो आरोपी साक्ष्यों के अभाव में बरी हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details