इंदौर। प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) के तहत विकसित और उन्नत किए जाने वाले स्कूलों में इंदौर के 15 स्कूलों को शामिल किया गया है. इन 15 स्कूलों को मॉडल स्कूल की तरह विकसित किया जाएगा. इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई होगी. इस बारे में इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्र की इस बेहद महत्वपूर्ण योजना में इंदौर जिले के 15 स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें से 6 स्कूल देपालपुर के हैं.
न्यू टेक्नोलॉजी से होगी पढ़ाई :इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. गौरतलब है मोदी कैबिनेट ने 7 दिसंबर 2022 को इस योजना को मंजूरी दी थी. इस योजना के तहत देश के 14500 से अधिक स्कूल लाभान्वित होंगे. जिनमें उच्च तकनीक और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार पढ़ाई होगी. ये स्कूल केंद्र राज्य और जिलों के अन्य स्कूलों को भी मार्गदर्शन देंगे.