इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआजस्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित करेंगे. इसके पहले ही कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर एक बार फिर नंबर वन बन सकता है. शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय की 12 शहरों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई, जिसमें इंदौर का नाम सबसे पहले था. इस आधार पर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इंदौर एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन बनकर चौका लगाने की तैयारी में है.
पीएम मोदी आज करेंगे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की घोषणा, इंदौर फिर बन सकता है नंबर वन - Cleanliness Survey 2020
इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में चौथी बार भी नंबर वन आने की तैयारी में है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित करेंगे. ऐसे में एक बार फिर कयास लगाए जा रहा है कि इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में वन बन सकता है.
शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई. यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 12 शहरों के लिए थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सबसे पहले इंदौर का नाम था. 20 अगस्त को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं इसी के लिए यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई थी, इन 12 शहरों को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अवॉर्ड दिया जाएगा.
इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि कामों के आधार पर ही मंत्रालय ने स्वच्छता के मापदंड तय किए थे और कुछ दिनों पहले ही घोषित हुए गार्बेज फ्री सिटी की रैंकिंग में इंदौर को फाइव स्टार मिले थे. इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार नंबर वन बना हुआ है और यदि इस बार भी इंदौर नंबर वन बनता है तो यह उसका चौका होगा. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नगर निगम ने अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं लगातार नंबर वन बने रहने के लिए इंदौर को इस बार और कड़ी मेहनत करनी है.