'विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनें, कमल को चुनें', PM मोदी ने प्रचार के अंतिम दिन पोस्ट शेयर कर की मप्र की जनता से अपील - मध्यप्रदेश की ताजा खबर
PM Modi Appeal to MP People on Last Day of Election Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम चुनावी प्रचार के दौर की कमान अपने हाथ में लेते हुए प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा और मैगा रोड शो में हिस्सा लिया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर प्रचार के अंतिम दिन एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने प्रदेश की जनता से बीजेपी के पक्ष में विकास के आधार पर वोट की अपील की है.
इंदौर। पीएम मोदी ने एमपी चुनाव को लेकर अंतिम बार प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ में ली. इसके बाद उन्होंने झाबुआ, बैतूल, शाजापुर, इंदौर में चुनावी दौरा कर मतदाताओं में अपील की. इसके बाद उन्होंने इंदौर में 1.4 का रोड शो किया. चुनाव प्रचार के दिन आज पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश की जनता के नाम एक लंबा पोस्ट भी किया है.
उन्होंने जनता के नाम अपने पोस्ट में लिखा- "मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इस बार का प्रचार अभियान बल्कि जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लेने का अभियान बहुत ही खास रहा. मैं राज्य के कोने-कोने में गया, अनेकों लोगों से मिला, संवाद किया. लोगों में भाजपा के प्रति जो स्नेह है, भाजपा पर जो आस्था है, वो हमारी बहुत बड़ी पूंजी है."
"मध्य प्रदेश की नारीशक्ति, इस चुनाव में आगे बढ़कर भाजपा का झंडा बुलंद कर रही है. जिस तरह महिला सशक्तिकरण भाजपा की प्राथमिकता है, उसी तरह महिलाओं ने भाजपा सरकार की वापसी को अपनी प्राथमिकता बना लिया है. आज की नई पीढ़ी, भारत के अगले 25 वर्षों और अपने 25 वर्षों को एक साथ जोड़कर देख रही है. और इसलिए विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के दायित्व को निभाने के लिए हमारे नौजवान भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे आ रहे हैं"
"लोग का ये अटूट विश्वास है कि 21वीं सदी का विकसित मध्य प्रदेश सिर्फ भाजपा ही बना सकती है. एमपी के लोग डबल इंजन की सरकार के लाभ को देख भी रहे हैं और इसकी जरूरत को समझते भी हैं. रैलियों में मैंने ये भी देखा कि एमपी के लोग कांग्रेस की परिवारवादी राजनीति और नकारात्मकता से कितने ज्यादा नाराज हैं. कांग्रेस के पास एमपी के विकास के लिए कोई विजन नहीं है, कोई रोडमैप नहीं है. मेरा एमपी के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनें, कमल को चुनें"
झाबुआ में पीएम मोदी की बड़ी गारंटी:झाबुआ के गोपालपुरा में चुनावी सभा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के लिए बाहर जाने वाले आदिवासियों को सबसे बड़ी गारंटी दी. उन्होंने कहा कि यहां के राशन कार्ड पर आपको अन्य राज्यों में भी मुफ्त राशन मिलेगा. अपने भाषण की शुरुआत बाबा डूंगर देव के जयकारे से करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले आदिवासी भाषा में "बदा भाइयों ने राम राम" कहते हुए अभिवादन किया.
इसके बाद राजा झब्बू भील और क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद को याद करते हुए गारंटी दी कि जब आप काम के लिए झाबुआ से गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पंजाब कहीं भी जाएंगे तो आपका जो राशन कार्ड है, उसी से मुफ्त राशन मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि मैंने मन बना लिया है कि मुफ्त राशन की योजना अगले पांच साल के लिए आगे बढ़ाएंगे. ताकि, आपको मुफ्त राशन मिलता रहे. आपके घर का चूल्हा जलता रहे.
अंडे और मुर्गी के उदाहरण से कांग्रेस पर किया कटाक्ष:पीएम ने कहा,"जब कांग्रेस की सरकार थी तो वो आते थे और कहते थे सरकार ने योजना बनाई है कि आपको बैंक का लोन मिलेगा. इतना लोन मिलेगा तो इतनी मुर्गी आएगी. उससे उतने अंडे होंगे. कभी कभी कड़कनाथ का नाम भी लेते थे. बेचारा आदिवासी समझता कि चलो लोन मिल रहा है, पांच 10 मुर्गी मिल जाएगी. फिर अंडे होंगे और धीरे धीरे विस्तार होगा. अंडे भी बेचेंगे, मुर्गी भी बेचेंगे और बच्चों का भला होगा. वो लोन लेता और शाम को ही लाल लाइट वाली गाड़ी आ जाती. नई-नई मुर्गी उसी रात साफ."
सप्ताह भर बाद बाबू आ जाता और दो मुर्गी और साफ हो जाती. बेचारा मेरा आदिवासी एक भी अंडा आने से पहले मुर्गी चली जाती थी, वो कर्जदार बन जाता था. कांग्रेस के राज में यही खेल चलता था.
झाबुआ के हस्तशिल्प का जिक्र:प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ को आदिवासी हस्तशिल्प का जिक्र करते हुए कहा-"हम तो पद्म श्री देते हैं, तो भी यहां के लोगों को ढूंढते हैं. यहां कि हमारी बहनें बांस के शानदार उत्पाद, गुड़िया, मनके, उसके गहने और अनेक सजावटी चीजे बनाती है. फिर मोदी ने सवाल किया कि आप मुझे बताइए कि आपने ये काम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू किया क्या? ये काम पहले भी होता था, लेकिन ये मोदी है जो पहली बार पीएम विश्वकर्मा योजना लेकर आए. इस पर केंद्र सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. मालवा की कहावत है, पग- पग रोटी डग- डग नीर. इस कहावत को जमीन पर उतारने का काम भी भाजपा ही कर रही है."
"यहां मां नर्मदा का पानी भी भाजपा सरकार ने अनेक क्षेत्रों तक पहुंचाया है. झाबुआ, थांदला, पेटलावाद, सरदारपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. इस पर भाजपा सरकार डेढ़ हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर रही है. माही सिंचाई योजना से भी अनेक गांवों को फायदा हो रहा है."
डबल इंजिन वाली सरकार से आपको डबल फायदा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के दिए का उदाहरण देते हुए कहा- "दो तरह के दीए होते है. जब एक बाती वाला दिया जलता है, तो उसी प्रकार से अंधेरा दूर करता है और जब दो बाती वाला दिया जलता है और ज्यादा रोशनी फैलाता है. यही तो डबल इंजिन की सरकार में होता हैं. एक तरफ केंद्र में भाजपा की सरकार और दूसरी तरफ मप्र में भाजपा की सरकार मिलकर डबल इंजिन की सरकार बनाते हैं. मैं दिल्ली में जो कुछ करता हूं, यहां कि भाजपा सरकार उसमें कुछ न कुछ जोड़कर आप तक पहुंचाती है. ये डबल इंजिन सरकार का डबल फायदा है."
इंदौर में खुली जीप में पीएम मोदी का रोड शो:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुली जीप में सवार होकर पार्टी के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता को हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. ये रोड शो गणपति मंदिर से होकर राजवाड़ा तक चला. डेढ़ KM का रोड शो 55 मिनट तक चला. राजवाड़ा पर प्रधानमंत्री ने देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माला चढ़ाई. पूरे रोड शो के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे गए. साथ ही ड्रोन से निगरानी रखी गई. शुरुआत गणेश मंदिर में दर्शन के साथ प्रधानमंत्री इंदौर की जनता से मिलने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने पोस्टर बैनरों पर 370 और सर्जिकल स्ट्राइक, राम मंदिर जैसे मुद्दे का जिक्र करते हुए पोस्टर लगाए थे.
शाजापुर में पीएम मोदी की रैली: पीएम मोदी ने 14 नवंबर को चुनाव प्रचार किया. इस दौरान पीएम मोदी शाजापुर पहुंचे. जहां उन्होंने बैतुल झाबुआ के बाद शाजापुर में सभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए, अधिकारियों को न डरने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार निश्चित है. लिहाजा अपनी हार देखकर कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं. इसका नजारा साफ देखने मिल रहा कांग्रेस नेताओं में देखने मिल रहा है. कांग्रेस के नेताओं ने सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया है.
मोदी ने कहा कि मैं एमपी के सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से कहूंगा कि कांग्रेस की धमकियों से डरने की जरुरत नहीं है. आप ईमानदारी से अपना काम करते रहे हैं. एमपी में आज भी भाजपा है और 3 दिसंबर के नतीजों के बाद भी भाजपा आ रही है. कांग्रेस के धमकीबाज नेताओं का हाल यह है कि धमकियां तो देते फिरते हैं, लेकिन उनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है. इनके तो भ्रष्टाचार के पाप ही इतने हैं कि उन्हें खुद ही चिंता रहती है. उन्होंने कहा कि दो कांग्रेसी आपस में बात कर रहे थे, कि इस चुनाव में लक काम करेगा की नहीं तो तीसरे ने कहा कि लक को गोली मारो, कहीं मोदी लॉकर न खोल दे और हमारे लक को ताला लगा दे. इसलिए कांग्रेस के इन भ्रष्ट नेताओं की परवाह मत करिए.