मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मन की बात में छाईं मिताली राज, PM ने जताया इंदौर की सौम्या का आभार - क्रिकेटर मिताली राज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 75वें एपिसोड के जरिये इंदौर जिले की सौम्या को विशेष रूप से धन्यवाद दिया.

Soumya
सौम्या

By

Published : Mar 29, 2021, 9:04 PM IST

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 75वें एपिसोड के जरिये इंदौर जिले की सौम्या को विशेष रूप से धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि सौम्या द्वारा एक महत्वपूर्ण विषय पर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए इसका जिक्र ‘मन की बात’ में करने के लिए कहा गया है.

मन की बात

ये विषय है भारतीय महिला क्रिेकेट टीम की कप्तान मिताली राज द्वारा स्थापित किया गया नया रिकॉर्ड, मिताली राज हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं. उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि वन-डे इंटरनेशनल मैच में सात हजार रन बनाने वाली मिताली राज अकेली अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी हैं।.महिला क्रिकेट के क्षेत्र में उनका योगदान बहुत शानदार है.

मिताली राज दिया समर्थन

दो दशकों से ज्यादा के कैरियर में मिताली राज ने हजारों-लाखों को प्रेरित किया है. उनके कठोर परिश्रम और सफलता की कहानी न सिर्फ महिला क्रिकेटरों, बल्कि पुरुष क्रिकेटरों के लिए भी एक प्रेरणा है. क्रिकेटर मिताली राज ने भी ट्विटर के माध्यम से सौम्या को उनका समर्थन करने के लिये धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details