इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश भर में सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है. इंदौर बीजेपी कार्यालय में भी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका उद्घाटन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गया. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिताए संस्मरण भी याद किए.
सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह वरिष्ठ हो चुकी हैं और जो पद पर हैं, वह पहले अपनी बात रखें. कैलाश विजयवर्गीय इस दौरान सुमित्रा महाजन के करीब ही बैठे थे, हालांकि बाद में चर्चा की शुरुआत सुमित्रा महाजन ने की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि वह कभी लेट नहीं होते थे, किसी भी कार्यक्रम के शुरू होने के पहले ही पहुंच जाते थे. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उन से सलाह लेने की बात कही गई.