इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ सूरीनाम, गुयाना के राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया. बता दें कि समिट के पहले दिन एमपी के मुखिया शिवराज ने कहा कि, "मैं मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से आप सभी का स्वागत करता हूं. आपके स्वागत में मध्यप्रदेश ने पलक पांवड़े बिछाए हैं, मांडणे, रांगोलियां बनी हुई हैं. भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी परसों भी इसी मंच पर पधारे थे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में और आज भी कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ कर रहे हैं. पीएम के नेतृत्व में एक अतुल्य भारत का निर्माण हो रहा है. एक वैभवशाली, गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है. आत्मनिर्भर भारत के लिए मुझे बनाना है आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश. इसका रोडमैप तैयार है."
एमपी को बड़ा फार्मा हब बनाने की योजना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि ''भारत का आधुनिक होता इन्फ्रास्ट्रक्चर, मल्टीमॉडल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी इन्वेस्टमेंट की संभावनाओं को जन्म दे रहा है. हाल ही में हमने नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है, जिससे मध्यप्रदेश भी जुड़ चुका है, अभी तक लगभग 50 हजार स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं. मध्यप्रदेश में भी इस स्कीम की वजह से सैकड़ों करोड़ का निवेश आया है, एमपी को बड़ा फार्मा हब, टेक्सटाइल हब बनाने में इस योजना का महत्व है. मेरा एमपी आ रहे इन्वेस्टर्स से आग्रह है कि पीएलआई स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं''.
MP में निवेशकों को न्यौता, कैसे बदलेगी 2023 में तस्वीर, क्या इंड्रस्ट्रीयल ग्रोथ का नया डेस्टीनेशन बनेगा मध्यप्रदेश
हमने इन्वेस्टमेंट के रास्ते से कई रोड़े हटाए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ''आज का नया भारत अपने प्राइवेट सेक्टर्स की ताकत पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है. आज इन सभी प्रयासों से मेक इन इंडिया को नई ताकत मिल रही है. मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में भारत तेजी से विकास कर रहा है. Production Linked Incentive Scheme के तहत ढाई लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के इन्सेंटिव की घोषणा की जा चुकी है. पीएम ने कहा बैंकिंग सेक्टर में री-कैपिटलाइजेशन, जीएसटी के रूप में वन नेशन वन टैग, कॉर्पोरेट टैक्स को ग्लोबली कॉम्पिटिटिव बनाना, अनेक सेक्टर्स में रिफॉमर्स के माध्यम से हमने इन्वेस्टमेंट के रास्ते से कई रोड़े हटाए हैं''.
एमपी गजब-अजब और सजग भी है: मोदी ने कहा''साथियों एक निर्णायक सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देती है. देश के लिए हर जरूरी फैसले उतनी ही गति से लेती है. मुझे खुशी है कि हम भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया की हर संस्था, हर एक्सपर्ट इसको लेकर आश्वस्त दिख रहा है, भारत एक दशक नहीं, सेंचुरी है. जब हम विकसित भारत की बात करते हैं, तो ये सिर्फ हमारी इंस्पिरेशन नहीं, बल्कि हर भारतीय का संकल्प है. मध्यप्रदेश में ये समिट ऐसे समय में हो रही है, जब भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो चुका है. हम सभी मिलकर विकसित भारत के निर्माण के लिए जुटे हुए हैं. विकसित भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है. एजुकेशन से लेकर स्किल डेवलपमेंट तक, एमपी गजब भी है और अजब भी है और सजग भी है''.