इंदौर।एमआईजी थाने में फरियादी रामबन चौहान की शिकायत पर चार आरोपी बलवंत सिंह, राजेश शुक्ला, दीपक यादव और गजेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश और जाली दस्तावेज बनाने का प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपियों को अपना प्लॉट 15 लाख 50 हजार में बेचा था. बलवंत सिंह जादौन ने रामबन को इसके बदले 1 लाख 40 हजार रुपए नगद दिए और बाकी के एवज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया स्थित एक दूसरे प्लॉट का सौदा कर लिया. इस सौदे के लिए आरोपी उदय कुमार शुक्ला फर्जी संपत्ति अधिकारी बना और प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी. उसने इसके बदले में साढ़े आठ लाख रुपए नगद ले लिए. इस तरह से फरियादी से 22 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की वारदात को बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया.
अमेरिका में रहने वाले फरियादी को मृत बताकर बेचा प्लॉट, मामला दर्ज