मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली में राशी के अनुसार करे रंगों का चयन, जानें कौन सा कलर रहेगा आपके लिए शुभ

जिस व्यक्ति की जो राशि है उसी के अनुकूल रंग का चयन करना चाहिए. जिससे होली के पर्व की खुशहाली और ईश्वर की कृपा साल भर बनी रहती है.

राशी के रंग

By

Published : Mar 20, 2019, 8:08 PM IST

इंदौर। देशभर में मनाया जाने वाला होली का पर्व रंगों का त्यौहार तो है ही लेकिन होली के यह रंग विभिन्न राशियों के लोगों पर अलग अलग असर डालते हैं इसलिए अब होली पर राशियों के हिसाब से रंगों के चयन का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है.


होली का पर्व भविष्यफल के हिसाब से रंगों के कारण अलग-अलग महत्व दर्शाता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अलग अलग राशियों के ग्रहों के रंग भी उनके अनुसार हैं. ज्योतिषियों का मानना है कि होली के पर्व पर जिस व्यक्ति की जो राशि है उसी के अनुकूल रंग का चयन करना चाहिए. जिससे होली के पर्व की खुशहाली और ईश्वर की कृपा साल भर बनी रहती है. ज्योतिषी मान्यताओं के अनुसार मेष राशि वालों के लिए लाल रंग, वृषभ राशि और तुला राशि के लोगों के लिए चमकीले रंग से होली खेलना उचित है. इसी प्रकार मिथुन राशि और कन्या राशि वाले हरे रंग से होली खेले.

राशी के रंग

वृश्चिक राशि के जातकों को लिए मेहरून और कत्थई रंग से होली खेलना चाहिए. धनु राशि के लोग केसरिया रंग से होली खेल सकते हैं. इसके अलावा मकर और कुंभ राशि के लोग नीले और काले रंग का प्रयोग करें इसी प्रकार मीन राशि के जातकों को गुलाबी और केसरिया रंग होली के लिए अनुकूल रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details