इंदौर।कोरोना वायरस को लेकर पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के करीब 100 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर में बढ़ोतरी की गई है. अब प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये में मिलेगा. ये दर आगामी आदेश तक जारी रहेगा. हालांकि ये दर स्थाई नहीं होगा. पहले जो प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में यात्रियों को उपलब्ध होता था, अब वो 50 रुपये में मिलेगा.
कोरोना वायरस इफेक्ट: भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 से बढ़कर 50 रुपए
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट की दर में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है, ताकि भीड़ में कमी आ सके, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग बच सकें.
प्लेटफॉर्म टिकट हुआ 10 से 50 रुपए
प्लेटफॉर्म से भीड़ कम करने के लिए ये निर्णय लिया गया है. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एहतियात के तौर पर कई तरह के काम किए जा रहे हैं. इसी के चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट में बढ़ोतरी करने पर भीड़ में कमी होगी.
इस पर पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार जहां रोजाना 3 से 4 हजार टिकट का विक्रय होता था. वहीं दोपहर तक केवल 27 टिकट का ही विक्रय हुआ है.
Last Updated : Mar 17, 2020, 7:55 PM IST