इंदौर।देश के सबसे स्वच्छ शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने की तैयारी लगातार की जा रही है, इसके लिए बाजारों में पूरी तरह से प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. बाजारों में अब कपड़े के झोले, पेपर बैग और अन्य सामग्री मुहैया कराई जाएगी. इतना ही नहीं नगर निगम ने प्लास्टिक फ्री इंदौर के लिए अभियान चलाने की तैयारी भी कर ली है, 1 जुलाई से अमानक स्तर की प्लास्टिक का यूज पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
पेपर बैग और झोले का इंदौर में होगा इस्तेमाल:इंदौर के अधिकांश बाजारों में पहले से ही प्लास्टिक प्रतिबंध की गई है, लेकिन कई दुकानों पर चोरी छुपे अभी भी प्रतिबंधित थैली और प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है. इसके लिए नगर निगम अब बाकायदा एक योजना बनाकर शहर को पॉलिथीन और प्लास्टिक मुक्त करने में मदद करेगा. नगर निगम ने अपने अधीन एनजीओ के माध्यम से अब उन बाजारों में पॉलिथीन या प्लास्टिक का विकल्प रखने का फैसला किया है, जहां सर्वाधिक प्लास्टिक पॉलिथीन की जरूरत पड़ती है. इंदौर नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के मुताबिक "बाजारों में पॉलिथीन के विकल्प के रूप में अब कपड़े के थैले, पेपर बैग या फिर निगम द्वारा तैयार किए जाने वाले बैग रखवाए जाएंगे." दरअसल 1 साल पहले ही कहा गया था कि 1 जुलाई 2023 से इंदौर को प्लास्टिक फ्री बनाया जाएगा और पॉलिथीन के यूज को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.