इंदौर।शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों को बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन और नगर निगम ने इंदौर के प्रीतमलाल दुआ सभागृह में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर बनाया है. इस दौरान संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इलाज में अलग-अलग दवाई उपयोग में लाई जाती है, इसमें सबसे ज्यादा प्लाज्मा थैरेपी संक्रमित मरीज को बचाने में कारगर है.
- प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जागरुकता अभियान
दरअसल, कोरोना संक्रमण से उभरे लोगों ने इस बार प्लाज्मा डोनेशन में कम हिस्सा लिया है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन और एमवाई अस्पताल ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लाज्मा डोनेशन को लेकर प्रेरित करने के लिए यह आयोजन किया है. प्लाज्मा कैंप के जरिए इंदौर में उन लोगों को प्ररित किया जा रहा है जो कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल 35 से ज्यादा लोग प्लाज्मा डोनेट करेंगे. गौरतलब है कि एक व्यक्ति से 200 ml के दो डोज प्लाज्मा ली जाती है और यहां इन 35 लोगों के प्लाज्मा से करीब 70 लोगों का इलाज किया जाएगा.