इंदौर। शहर में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पिंक बस की शुरुआत की गई है, ये बस सिर्फ महिलाओं के लिए चलाई जा रही है. जिसमें महिलाएं ही ड्राइवर होंगी और महिलाएं ही कंडक्टर होंगी. साथ ही इस बस में बैठने की अनुमति भी सिर्फ महिलाओं को ही होगी.
इंदौर में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू
इंदौर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पिंक बस की शुरुआत की गई है. जिसमें ड्राइवर से लेकर यात्री तक महिलाएं ही होंगी. प्रारंभिक तौर पर ट्रायल के रूप में दो बसों को चलाया जाएगा.
इंदौर में दो पिंक बस का संचालन शुरू किया गया है, बीआरटीएस पर चलने वाली इस बस में सिर्फ महिलाओं को ही सफर करने की अनुमति है. शहर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस बस की शुरुआत की गई है. प्रारंभिक तौर पर ट्रायल के रूप में दो बसों को चलाया जाएगा, इसके बाद अन्य रूटों पर भी पिंक बस की शुरुआत की जाएगी.
बस की शुरुआत औपचारिक तौर पर बिना उद्घाटन के ही शुरू कर दिया गया क्योंकि अधिकारियों और महापौर के बीच बात नहीं बन रही थी, जिसके चलते बिना उद्घाटन के ही इस बस सेवा को शुरू कर दिया गया.