इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में, जहां क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी के एक क्लीनिक में काम करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिजियोथेरेपिस्ट के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया.वहीं पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
क्लीनिक में ही लगाई फांसी
बता दें, आज सुबह राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली कि सिलीकॉन सिटी के एक क्लीनिक में फिजियोथेरेपिस्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी फिजियोथेरेपिस्ट के परिजनों को भी दे दी गई है. वहीं पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल फिजियोथेरेपिस्ट के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि फिजियोथेरेपिस्ट ने अभी कुछ दिनों पहले ही अरविंदो कॉलेज से फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा किया था और इसके बाद वहां सिलीकॉन सिटी स्थित एक फिजियो क्लीनिक पर फिजियोथेरेपिस्ट के पद पर काम कर रहा था. वहीं घटना के समय भी वह क्लीनिक पर काम करने के लिए ही आया था लेकिन इसी दौरान उसने क्लीनिक में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.