इंदौर।कोरोना संकट के बीच देश सेवा का कर्तव्य तो दूसरी तरफ एक मां की जिम्मेदारी निभाना ये काम वाकई कठिन है. लेकिन इंदौर की एक लेडी कांस्टेबल दीपिका शर्मा इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं. पति भी पुलिस विभाग में कार्यरत है, लेकिन मासूम बेटी का लालन-पालन करना भी जरूरी है. लिहाजा इंदौर की यह लेडी कांस्टेबल बिना किसी शिकायत के अपने कर्तव्य और फर्ज की दोहरी जिम्मेदारी निभा रही हैं. वह अपने साथ अपनी छोटी बेटी को ड्यूटी पर ले जाती हैं.
कर्तव्य और फर्ज की दोहरी जिम्मेदारी निभा रहीं निभा रहीं कर्तव्य और फर्ज की दोहरी जिम्मेदारी
इंदौर पुलिस कोरोना काल में किस तरह ड्यूटी कर रही है और अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है. इसका ताजा उदाहरण शहर के रीगल तिराहे पर देखने को मिला. यहां ट्रैफिक पुलिस की कांस्टेबल दीपिका शर्मा अपनी मासूम बच्ची के साथ ड्यूटी पर तैनात दिखीं. दरअसल लेडी कांस्टेबल घर में बच्ची को अकेला नहीं छोड़ सकती हैं, लिहाजा वह अपनी बेटी को ड्यूटी के दौरान साथ लेकर आती हैं. फील्ड में तैनात होकर वह शहर की व्यवस्था संभालती हैं, तो दूसरी ओर एक साइड में कुर्सी लगाकर अपनी बेटी को बैठा देती हैं. इधर, मासूम बेटी भी हर आने-जाने वाली गाड़ियों को निहारती रहती है. थोड़े-थोड़े वक्त में कांस्टेबल दीपिका शर्मा बेटी को देखने दौड़ी चली आती हैं, लेकिन इस बीच भी वह अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाती हैं. कांस्टेबल दीपिका शर्मा और उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वैक्सीनेशन पर हरदा के मुस्लिमों की अनोखी पहल
बता दे, इंदौर शहर में पुलिसकर्मियों के अलग-अलग फोटो और वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल इंदौर में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और पुलिस द्वारा सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. उसी के तहत पुलिसकर्मी अपनी पारिवारिक समस्याओं को भूल कर ड्यूटी पर तैनात है.