इंदौर।इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक नेता द्वारा बंदूकों के साथ निकाले गए जुलूस के बाद अब संबंधित नेता और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इस मामले में संबंधित टीआई से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी, क्योंकि हथियारों के साथ जुलूस निकालने की अनुमति किसी को नहीं दी गई थी.
फोटो और वीडियो हुए वायरल :गौरतलब है विगत दिनों युनूस पटेल गुड्डू द्वारा बन्दूकों के साथ जुलूस निकाला गया था. इसके फोटो और वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने प्रकरण में संज्ञान लेते हुए खजराना थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को पत्र लिखकर घटना की विस्तृत रिपोर्ट और वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये हैं. कलेक्टर ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इसके फोटो व वीडियो हैं. इस संबंध में अवगत कराएं कि खजराना थाना क्षेत्र में युनूस पटेल गुड्डू द्वारा बन्दूकों के साथ जुलूस निकाला गया अथवा नहीं. यदि वास्तव में जुलूस निकाला गया है तो क्या सक्षम प्राधिकारी से नियमानुसार इनके द्वारा हथियार सहित जुलूस निकालने की अनुमति ली गई थी. यदि अनुमति ली गई थी तो किसके द्वारा हथियार के साथ जुलूस निकालने की अनुमति प्रदान की गई .