इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत वीर सावरकर नगर में रहने वाले पीएचई अधिकारी विजय धर्माधिकारी ने अपने ही घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. वह नर्मदा प्रोजेक्ट के कंट्रोलर के रूप में पदस्थ थे. मृतक के परिवार में कोई नहीं था. वह अकेले रहते थे, उनके बच्चे नहीं थे. पत्नी का भी कुछ समय पहले निधन हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी.
मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया :पुलिस अधिकारी को मौके से सुसाइड नोट मिला है. इसमें मृतक ने आत्महत्या का कदम उठाने से पूर्व अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपने जीवन से हार गए हैं. वह किसी से परेशान होकर ऐसा कदम नहीं उठा रहे. वह अपने जीवन से ही त्रस्त हो गए हैं. 59 वर्षीय पीएचई अधिकारी विजय धर्माधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. विजय अपने पारिवारिक कारणों से ही बेहद तंग थे. उनके दो जुड़वा बच्चे और एक बेटी थी.