देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल, पीएचडी व एमफिल की परीक्षा में होगी देरी - कुलपति रेणु जैन
इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणामों में देरी के चलते यूनिवर्सिटी पर सवाल खड़े हो रहे थे, जिसके बाद कुलपति रेणु जैन ने बताया कि परीक्षा नैट के निरीक्षण के बाद होगी.
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणामों में देरी से विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते दिनों पहले राज भवन में राज्यपाल ने जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने के दिशा निर्देश भी जारी किए थे.
विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी और एमफिल की परीक्षा अब नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल के निरीक्षण के बाद ही की जाएगी. नैक की टीम का निरीक्षण नवंबर महीने में होना है. ऐसे में परीक्षा दिसंबर माह के पहले संभव नहीं है.