इंदौर। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश भर में उच्च शिक्षा की प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू हुई है, जहां 5 अगस्त 2020 से स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है, अब 13 अगस्त से स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
कोरोना महामारी के चलते उच्च शिक्षा विभाग स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं संपन्न नहीं करा सका है. वर्तमान में स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया में स्नातक के पहले और दूसरे वर्ष के मूल्यांकन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसी के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. यही वजह है कि स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया में ये फॉर्मूला अपनाया जा रहा है. हालांकि, यह एक प्रोविजनल प्रवेश होगा.