इंदौर। शहर की छत्रपुरा पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के एक नेता के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है. इस नेता पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. छत्रीपुरा पुलिस के अनुसार पिछले लंबे समय से दो वर्गों के बीच दूरी बनाने का वह काम कर रहा था. वह पहले एसडीपीआई से जुड़ा था. अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का इंदौर का प्रमुख है. उसके खिलाफ भड़काऊ पर्चे बांटने सहित अन्य मामले भी दर्ज थे.
आदेश का पालन नहीं कर रहा था :पुलिस का कहना है कि वह आदेशों की अवहेलना करता रहता था. उसकी हरकतों को देखते हुए पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्रवाई के लिए आवेदन पुलिस कमिश्नर के समक्ष पेश किया. पुलिस कमिश्नर ने उसके आपराधिक प्रवृत्ति के साथ ही चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ होने की आशंका को देखते हुए जिला बदर की कार्रवाई की है.