इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र का. पीएफ विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब रहवासियों ने फंदे पर लटका देखा तो, तुरंत मृतक के परिवार और पुलिस को सुचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्मॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच को शुरू कर दिया है.
पीएफ विभाग में पदस्थ कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पीएफ विभाग में पदस्थ कर्मचारी ने अपने घर के पास गली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है.
पोस्टमार्टम रूम
इंदौर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाली दो युवतियों ने की आत्महत्या
- मृतक पीएफ विभाग में था पदस्थ
खुडैल थाना क्षेत्र के दूधिया गांव में रहने वाले राधेश्याम चौहान ने अपने घर के पास गली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में पूरा परिवार मौजूद था. जब लोगों ने राधेश्याम को फांसी पर लटका देखा तो पुलिस और परिजनों को सुचना दी. मृतक पीएफ कार्यलय में सरकारी कर्मचारी था. आत्महत्या के पीछे की कोई भी वजह परिजनों ने नहीं बताई है. फिलहाल में पुलिस ने मृग कायम कर जांच शुरू कर दी.